जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- वाहन मालिकों के लिए राहत भरी खबर है। अब वाहनों की एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) के लिए डाक या ईमेल के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है। अब यह सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है और एनओसी सीधे नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के पोर्टल से ही प्राप्त की जा सकेगी। इस संबंध में झारखंड पुलिस ने अपने सिटीजन सर्विस पोर्टल पर आधिकारिक सूचना जारी की है। अब तक वाहन की एनओसी प्राप्त करने के लिए लोगों को डाक या ईमेल के जरिए पोस्टल ऑर्डर और पेमेंट भेजना पड़ता था। इस प्रक्रिया में न केवल अधिक समय लगता था, बल्कि कई बार आवेदन लंबित रहने, दस्तावेज लौटने या भुगतान में गड़बड़ी जैसी समस्याएं भी सामने आती थीं। नई व्यवस्था लागू होने के बाद इन सभी परेशानियों से वाहन मालिकों को निजात मिलने की उम्मीद है। एनसीआर...