उरई, अक्टूबर 30 -- उरई। शहर के कालपी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के पीछे एफएसटीपी (मल अपशिष्ट प्लांट) को अब नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया के तहत ठेके पर उठाया है। एक नवंबर से संस्था शुचिता और पारदर्शिता के साथ नए सिरे से संचालन करेगी। पालिका ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अब एक कॉल में पालिका वाहन सीवर टैंक खाली करने के लिए पहुंचेगा। पालिका द्वारा आमदनी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपयोग किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के समीप जो एफएसटीपी प्लांट है, वह पालिका कई साल से संचालित कर रही है। पर पिछले दिनों टेंडर निकाले गए। इसमे पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया को अपनाते हुए ठेका उठाया गया है। ईओ रामअचल कुरील ने बताया कि सीवर टैंक खाली कराने के लिए लोगों को परेशानी नहीं होगी। पालिका ने 14420 नाम से हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। पालिका में स्थापित कंट्रोल रुम म...