नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- अगर आप सेकंड-हैंड कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो अब किआ (Kia) की नई पेशकश आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी ने अपने सर्टिफाइड प्री-ओन्ड (Certified Pre-Owned- CPO) प्रोग्राम में बड़ा बदलाव करते हुए वारंटी और सर्टिफिकेशन लिमिट दोनों बढ़ा दिए हैं। इससे अब इस्तेमाल की हुई किआ (Kia) कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा भरोसेमंद और सुरक्षित सौदा बन गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 34Km के माइलेज वाली मारुति कार पर आया Rs.52100 का डिस्काउंट, कीमत 4.69 लाखअब 7 साल पुरानी कारें भी होंगी सर्टिफाइड पहले किआ (Kia) सिर्फ 5 साल पुरानी कारों को ही सर्टिफाइड करती थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर 7 साल कर दिया है, यानी अगर कोई किआ (Kia) कार 7 साल तक पुरानी भी है, और उसकी कंडीशन अच्छी है, तो वो किआ सर्टि...