नई दिल्ली, जून 23 -- अमेरिका की ओर से परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने अब इस्लामी देश कतर पर हमला कर दिया है। यहीं पर अमेरिकी सेना का सबसे बड़ा एयरबेस है। ईरान ने सोमवार रात घोषणा की कि उसने कतर के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर तैनात अमेरिकी बलों पर हमला किया है। यह घोषणा ईरानी राज्य टेलीविजन पर सैन्य संगीत के साथ की गई, जिसमें स्क्रीन पर कैप्शन में इसे 'अमेरिका की आक्रामकता के खिलाफ ईरानी सशस्त्र बलों की शक्तिशाली और सफल प्रतिक्रिया' बताया गया। यह हमला कतर की ओर से ईरान की धमकियों के बीच सावधानी के तौर पर अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के तुरंत बाद हुआ है। यह भी पढ़ें- बिस्तर से लेकर टॉइलट तक, किसी आलीशान होटल से कम नहीं अमेरिका का B-2 बॉम्बर विमान यह भी पढ़ें- ईरान का यूरेनियम भंडार कहां है? अमेरिका के हमलों के बाद भी क्यों उठ रहे सवाल...