मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- एसआईआर ड्यूटी पूरी होने के बाद अब परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए शासन ने नया काम तैयार कर लिया है। जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों को अब आने वाले दिनों में अपने स्कूल क्षेत्र के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों की निगरानी करनी होगी। निगरानी के साथ स्कूली बच्चों को कुत्ते के काटने से बचाने के लिए चार दीवारी ऊंची कराने के साथ बीएसए को कुत्तों की संख्या का रिकार्ड भी भेजना होगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलो के बीएसए के लिए आदेश जारी किया है। मुजफ्फरनगर बीएसए के पास पहुंचे आदेश में निर्देश है कि उच्च न्यायालय में डाली गई एक पिटीशन में पारित आदेश का अनुपालन किए जाने के क्रम में आवारा कुत्तों के प्रबंधन में शिक्षकों को कार्य करना है। इसमें सभी सरकारी शिक्षण संस्थान की पहचान व उन...