दिल्ली, जुलाई 14 -- रेयर अर्थ तत्वों के मामले में आत्मनिर्भर बनते हुए अब असम और पश्चिम बंगाल में भी जल्दी ही इनका खनन शुरू किया जाएगा.भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने वहां इसका पता लगाया है.जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से पूर्वोत्तर भारत की भूवैज्ञानिक क्षमता पर जारी ताजा अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है कि असम के कार्बी ग्लांग जिले के जशोरा और सामचंपी परिसरों में रेयर अर्थ तत्वों के भंडार का पता चला है.वहां नियोबियम और इट्रियम जैसे सहायक तत्व भी मौजूद हैं.व्यापारिक संगठन एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के सिलसिले में कोलकाता पहुंचे असम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय तिवारी ने इसकी जानकारी दी.उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि असम के दो पर्वतीय जिलों - दिमा हसाओ और कार्बी आंगला...