अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में संचालित परास्नातक के कला वर्ग के विभिन्न विषयों की कक्षाएं अब नवीन परिसर स्थित तुलसी भवन में संचालित होंगी। अभी तक परास्नातक की कक्षाएं आवासीय परिसर के प्रचेता भवन में चल रही थीं, लेकिन अब तुलसी भवन में कक्षाओं के संचालन के लिए प्रचेता भवचन से फर्नीचर व अन्य सामग्री स्थानांतरित कर दी गई है। अवध विवि के नवीन परिसर में नवनिर्मित तुलसी भवन में स्नातक के बीए, बीकाम और स्नातक से मेल खाते विषय की परास्नातक कक्षाओं के संचालन के लिए राजभवन ने मंशा जाहिर की थी। विवि के शिक्षक की मानें तो राजभवन की मंशा कासे अमलीजामा पहनाने के लिए आर्ट फैकल्टी को एक छत के नीचे संचालित करने पर काम शुरू हो गया है। अब पीजी की अंग्रेजी और हिन्दी विषय की कक्षांए तुलसी भवन में चलेंगी। ...