नई दिल्ली, जून 22 -- अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद क्या अब सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की बारी है? ईरान के एक सीनियर अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि खामेनेई को निशाना बनाने की किसी भी कोशिश को रेड लाइन पार करना माना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान का जवाब असीमित और अप्रतिबंधित होगा। यह बयान ईरान के इजरायल और अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच आया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू यह कह भी चुके हैं कि खामेनेई की हत्या से ईरान-इजरायल युद्ध समाप्त हो सकता है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस योजना को वीटो कर दिया था। यह भी पढ़ें- ईरान इजरायल युद्ध के बीच भारत का बड़ा दांव, अब इस देश से मंगवा रहा तेल यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से की बात, मौजूदा हालात पर जताई चिंता...