नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- क्लासिक लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर जावा-येज़्दी मोटरसाइकिलें (Jawa-Yezdi Motorcycles) ने अब ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में बड़ा कदम रखा है। कंपनी ने अमेजन इंडिया (Amazon India) के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसके बाद अब आप जावा (Jawa) और येज्दी (Yezdi) की बाइकें सीधे अमेजन (Amazon) पर ऑर्डर कर सकते हैं। शुरुआत में ये बाइक्स 40 शहरों में उपलब्ध होंगी और कंपनी का लक्ष्य है कि त्योहारी सीजन तक इसे 100 शहरों तक पहुंचाया जाए। यह भी पढ़ें- मारुति का नया कीर्तिमान! बन गई जम्मू-कश्मीर में रेल से कार भेजने वाली पहली कंपनीअमेजन पर कौन-कौन सी बाइक्स मिलेंगी? अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) दोनों प्लेटफॉर्म पर जावा-येज्दी (Jawa-Yezdi) की पूरी लाइनअप लिस्ट की गई है। इसमें Jawa 350, Jawa 42, Jawa 42 Bobber, Ja...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.