लखनऊ, अक्टूबर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे निराश्रित व अनाथ बच्चों को नई पहचान मिलेगी। अब उन्हें निराश्रित या अनाथ की जगह राज्याश्रित कहा जाएगा। यह महत्वपूर्ण फैसला गुरुवार को अटल आवासीय विद्यालय समिति की अहम बैठक में लिया गया। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डा. एमके शन्मुगा सुंदरम की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) कार्यालय में हुई इस बैठक में कई अन्य निर्णय भी लिए गए। प्रमुख सचिव डा. सुंदरम ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़ें और सम्मानपूर्वक पहचान पाएं, इसी उद्देश्य से निराश्रित व अनाथ शब्द हटाकर राज्याश्रित शब्द का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये बच्चे अब राज्य की जिम्मेदारी हैं और सरकार उन्...