नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Defence stocks: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) दो डिफेंस कंपनियों के शेयर लगातार फोकस में हैं। आने वाले दिनों में भी ये शेयर चर्चा में रह सकते हैं। दरअसल, इन्हें सरकार द्वारा 52 डेडिकेटेड मिलिट्री सर्विलांस सैटेलाइट की फास्ट-ट्रैकिंग से फायदा मिलने की संभावना है। भारत इन नेक्स्ट जनरेशन के सैटेलाइट्स को डिजाइन, निर्माण और तैनात करेगा। इसमें इसरो और डीआरडीओ पहले 21 का प्रोडक्शन और लॉन्च करेंगे और प्राइवेट इंडस्ड्री बाकी 31 का मैनेजमेंट करेंगे। बता दें कि आज बुधवार को एचएएल के शेयर की कीमत 4,859.90 रुपये और बीईएल के शेयर की कीमत 423 रुपये है।HAL की योजना ब्रोकरेज फर्म InCred Equities ने कहा है, 'जहां तक HAL का सवाल है स्पेस-बेस्ड सर्विलांस -III प्रोग्राम (SBS-III) इंडियन लॉ...