चंदौली, सितम्बर 11 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज कस्बा में बीते मंगलवार की शाम भारत माता के वीर सपूत और परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद का शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा में काफी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक संगठन, पूर्व सैनिक तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने शहीद अब्दुल हमीद के अदम्य साहस, बलिदान और देशभक्ति को याद करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए शहीद हुए वीरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वक्ताओं ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में अपने अद्वितीय साहस और रणकौशल से दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। उन्हों...