नई दिल्ली, जून 2 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद सुधाकर सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष लालू यादव से तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। तेज प्रताप यादव कुछ दिनों से अपने रिलेशनशिप को लेकर विवाद में। 24 मई को तेज प्रताप के फेसबुक पेज से अनुष्का यादव के साथ उनकी फोटो और रिलेशनशिप की बात बाहर आ गई थी जो पोस्ट बाद में डिलीट हो गया। तेज प्रताप ने कहा था कि उनके पेज को हैक और फोटो एडिट करके उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। लालू यादव ने अगले दिन तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था और कहा था कि तेज प्रताप से संबंध रखने वाले लोगों को विवेक से काम लेने की नसीहत दी थी। लालू यादव ने अपने बड़े बेटे और नीतीश सरकार में दो बार मंत्री रहे तेज प्रताप यादव को पार्टी से बा...