नई दिल्ली, जून 2 -- तेज प्रताप यादव और उनकी कथित साथी अनुष्का यादव की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया तो लालू परिवार में घमाचान मच गया। तेज प्रताप ने 24 मई को खुद 12 सालों के रिलेशन को स्वीकारते हुए फोटो जारी किया। लालू यादव ने अगले दिन अपने बेटे और नीतीश सरकार में दो बार मंत्री रहे विधायक तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने तेजप्रताप के निष्कासन का लेटर भी जारी कर दिया है। इस बीच पार्टी नेता और सांसद सुधाकर सिंह तेजप्रताप के साथ खड़े होकर लालू यादव को नसीहत दे रहे हैं जबकि लालू प्रसाद तेजप्रताप का साथ देने वालों को भी चेतावनी दे रखी है। एक लाइन और 27 शब्दों वाले पत्र को जारी कर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से बाहर दिखाए ज...