बिजनौर, दिसम्बर 22 -- कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरफराज मलिक ने मोहल्ला इस्लाम नगर, नूरपुर निवासी अब्दुल कादिर को कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ का नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया। रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व पीसीसी सदस्य नज़ाकत अल्वी ने अब्दुल कादिर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सरफराज मलिक और नज़ाकत अल्वी ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपते हुए आशा व्यक्त की कि वह पूरी निष्ठा और लगन के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे। नेताओं ने कहा कि अब्दुल कादिर कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विचारों और मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि अब्दुल कादिर 15 दिनों के भीतर अपनी ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन कर संगठनात्मक गतिविधियों को गति देंगे। कार्यक...