कटिहार, सितम्बर 8 -- मनिहारी। बाघमारा पंचायत के अब्दुल्लापुर गांव मे रविवार को गंगा स्नान के दौरान एक 16 वर्षीय युवक के डुबने से मौत हो गया है। मृतक युवक की पहचान अमित कुमार पांडेय के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है। प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष कैलाश बिहारी उपाध्याय ने घटना की जानकारी सीओ तथा थानाध्यक्ष को दिया। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद मृतक कुछ युवको के साथ अब्दुल्लापुर बांध के पास गंगा स्नान करने गया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। युवकों के शोर शरावे पर स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर युवक को बचाने की कोशिश किया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद सुमित को नदी से मृत बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस तथा अंचल कर्मी घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। युवक के ...