लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- जीआईसी मैदान लखीमपुर में शुक्रवार को तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आगाज़ हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व प्रदेश महासचिव अनूप गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना और मशाल प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतियोगिता के पहले ही दिन 800 मीटर दौड़ में आशुतोष सिंह और रेशमी राज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआत से ही उत्साह का माहौल बना दिया। 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में रेशमी राज (अबुल कलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि शिवानी राज (किसान इंटर कॉलेज फरधान) द्वितीय और प्रतिभा मिश्रा (जीजीआईसी लखीमपुर) तृतीय रहीं। सीनियर बालक वर्ग में आशुतोष सिंह (धर्मसभा...