गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- मोदीनगर। अबुपुर गांव में ग्रामीणों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी की। जल्द ही धरने को अनशन में बदलने की चेतावनी भी दी। ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि गांव में जलभराव के कारण मच्छर पनप रहे हैं। इससे बीमारियों के फैलने का खतरा है। इसके बावजूद यहां ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। मौके पर जयविंद्र, सोनू, श्यामबीर, आदेश, अर्जुन, मनोज, सुमित, नितिन चौधरी, गौरव, आकाश, मनोज गिरी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...