लातेहार, दिसम्बर 22 -- लातेहर,प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा लातेहार जिला के तत्वावधान में सोमवार को जिला मुख्‍यालय में एक जुलूस निकाली गयी। यह जुलूस स्‍थानीय माको डाक बंगला परिसर से निकाली गयी। जुलूस में झारखंड आंदोलनकारियों को न्याय के साथ सम्मान राजकीय मान सम्मान, आश्रितों को रोजी - रोजगार, नियोजन की सौ प्रतिशत गारंटी तथा जेल जाने की बाध्यता समाप्त कर सम्मान राशि के रूप में 50- 50 हज़ार रुपये पेंशन देने की मांग की गयी। जुलूस मुख्य पथ होते हुए समाहरणालय परिसर में पहुंची। यहां एक सभा का का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने आगामी तीन जनवरी 2026 को मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आभार यात्रा में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि झारख...