गुमला, अगस्त 27 -- घाघरा। बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गयी। प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में अबुआ आवास,जनमन योजना व प्रधानमंत्री आवास निर्माण के उपलब्धि-प्रगति की समीक्षा के साथ आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने पंचायत सचिव को नियमित रूप से लाभुकों से मिलकर प्रगति की समीक्षा व उन्हें प्रेरित करने का निर्देश दिया। कई ऐसे लाभुक है जो आवास निर्माण की राशि मिलने के बावजूद शिथिल पड़े हुये है। ऐसे लाभुकों पर विशेष फोकस के साथ समय पर निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...