गिरडीह, जून 3 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड अंतर्गत खेतको गांव निवासी तारा कुमारी पांडेय के निर्माणाधीन अबुआ आवास को वन रक्षियों के द्वारा तोड़े जाने से झामुमो में नाराजगी है। सोमवार को झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड अध्यक्ष बंधन महतो के नेतृत्व में उनके आवास पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिला और सारे घटनाक्रम से अवगत हुआ। अध्यक्ष बंधन महतो ने अबुआ आवास के लाभुक पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि सारे मामले को घटना के दिन ही मैंने मुख्यमंत्री तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इसकी जानकारी दे दी थी। बिना नोटिस और बिना जमीन के नापी किए बगैर वन विभाग ने जो कार्रवाई की है, झामुमो इसका कड़ा विरोध करता है। साथ ही वन विभाग के जो दोषी पदाधिकारी हैं सरकार निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई करेगी। पीड़ित परिवार को हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। झ...