चक्रधरपुर, अगस्त 27 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी की अध्यक्षता में मनरेगा और आवास को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पंचायतों का आवास एवं मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा किया। बैठक में अबुआ आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा कि बहुत सारे आवास अधूरा पड़ा हुआ हैं। उन अधूरे आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया। मनरेगा अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना को लक्ष्य के अनुरूप करने को कहा। आम आगवानी के सभी योजना में जिंदा घेराव करने का सख्त निर्देश दिया। पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को पंचायत सचिवालय को समय पर खोलने को कहा। साथ ही प्रतिनिदिन पंचायत सचिवालय में समय पर बैठने को कहा ताकि...