साहिबगंज, जून 10 -- राजमहल। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत में मंगलवार को गृह प्रवेश का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीण विकास विभाग इस विशेष अभियान में वित्तीय वर्ष 2023 - 24 और 2024 25 के पूर्ण अबुआ आवास योजना में गृह प्रवेश करवाया गया। मौके पर प्रखंड के सभी 23 पंचायत में सांकेतिक रूप से 250 घरों में विभिन्न जन प्रतिनिधियों के हाथ से फीता कटवा कर, चाभी ,नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत खुटहरी में राजमहल विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू ने पूनम देवी, रीता देवी, बोगियां देवी सहित अन्य लाभुक का गृह प्रवेश करवाया साथ ही उन्होंने लाभुक को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ,साथ ही वहां मौजूद कर्मियों को निदेश देते हुए कहा कि लाभुकों की आजीविका वृद्धि के लिए सरकार की जनकल्याण...