बक्सर, जनवरी 23 -- पैनल की खबर ............ डुमरांव। स्थानीय सुमित्रा महिला कॉलेज परिसर में शुक्रवार को वसंत ऋतु के आगमन की खुशी में वसंतोत्सव का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रशासन एवं छात्राओं के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में अबीर-गुलाल लगाकर रंगों के साथ ऋतु परिवर्तन का स्वागत किया गया। पूरे परिसर में उल्लास, उमंग व आपसी सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद छात्राओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर वसंतोत्सव की शुभकामनाएं दीं। पारंपरिक गीतों और लोक संगीत की मधुर धुनों पर छात्राएं झूम उठीं। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सुभाष चंद्रशेखर ने वसंत ऋतु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वसंतोत्सव केवल रंगों का पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति, कला और संस्कृति से जुड़ने का माध्यम भी है। यह त्य...