सीवान, अगस्त 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अबतक महज 54 फीसदी ही लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा सका है। आंकड़े के अनुसार जिले में इस योजना के तहत कुल 27 लाख 39 हजार 640 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इनमें से अबतक कुल 14 लाख 82 हजार 817 का ही ई-गोंल्डेन कार्ड बनाया जा सका है। वहीं, जिले में 70 वर्ष और इससे अधिक ई-गोल्डेन कार्डधारियों की संख्या करीब 9 हजार से अधिक है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का सरकारी व चयनित निजी अस्पतालों में निःशुल्क ईलाज दिया जाता है। बताया गया कि जल्द ही शेष लाभार्थियों का भी ई-गोल्डेन का...