गढ़वा, दिसम्बर 23 -- गढ़वा, हिटी। राशि के अभाव में शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्कूली बच्चों को उनके बैंक खाता में पोशाक और स्वेटर के लिए दी जाने वाली राशि नहीं भेजी जा सकी है। उसके कारण स्कूली बच्चे ठंड में ठिठुरने को विवश है। विभागीय जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के खाते में छह सौ रुपया भेजा जाता है। उक्त राशि से दो सेट पोशाक के अलावा एक सेट जूता-मोजा और एक स्वेटर खरीदना होता है। जिलांतर्गत विभिन्न स्कूलों में नामांकित 2.42 लाख बच्चे राशि नहीं मिलने से कड़ाके की ठंड में भी ठिठुरते हुए स्कूल जाने को विवश हैं। फिलहाल स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। उसके कारण जानलेवा ठंड के बाद भी अधिसंख्य बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। विभा के अनुसार कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को भी छह सौ रुपये ही भेजा जात...