दरभंगा, मई 29 -- दरभंगा। डीएमसीएच में बुधवार को चिकित्सा क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए अफ्रेसिस मशीन का उद्घाटन किया गया। इस अत्याधुनिक तकनीक से युक्त मशीन का शुभारंभ दधीचि देहदान समिति के क्षेत्रीय मंत्री व रेडक्रॉस, दरभंगा के सचिव मनमोहन सरावगी के रक्तदान के साथ किया गया। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने कहा कि यह मशीन थैलीसीमिया, डेंगू, कैंसर जैसी जटिल बीमारियों के मरीजों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होगी। यह प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आदि को अलग करने की आधुनिक क्षमता से लैस है। इस अवसर पर कुमार आदर्श ने युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमारा छोटा सा प्रयास किसी के जीवन की सबसे बड़ी उम्मीद बन सकता है। अफ्रेसिस जैसी आधुनिक तकनीकों का लाभ तभी संभव है जब समाज के युवा सक्रिय रूप से आगे आएं। रक्तदान सिर्फ स्वास्थ...