भागलपुर, दिसम्बर 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुदूर अफ्रीका-आस्ट्रेलिया से प्रवास को निकला बैलूंस क्रैक मंगलवार की रात भागलपुर शहर के मारवाड़ी टोला में भटक गया। जानकारी मिलने पर देर रात करीब 10:20 बजे पर्यावरणविद दीपक कुमार मारवाड़ी टोला लेन नीमगाछ के पास पहुंचे और उसे रेस्क्यू किया। फिर बुधवार की सुबह में उसे गंगा नदी में प्रवास के लिए छोड़ दिया। बकौल दीपक, बैलूंस क्रैक के पैरों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक जलीय पक्षी है और जिस मोहल्ले में ये मिली है, वहां पर कोई वेटलैंड यानी आर्द्रभूमि नहीं है और ये भटक कर ही मारवाड़ी टोला लेन के नीमगाछ के पास आ गया होगा। भागलपुर में इसे पहली बार देखा गया है। इसके पूर्व 2022 में बरेला झील वैशाली में व कवर झील बेगूसराय में देखा गया था। लघुजल बटर, कुलवारी, चित्रांगक व जलकुकुटिका के न...