मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- गांव तिस्सा मार्ग पर करहेडा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने आपरेशन सवेरा के तहत बाइक सवार तीनों आरोपियों को अफीम समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम को उपनिरीक्षक साजिद खान, गौरव कुमार व अजय यादव की टीम करहेडा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए जो पुलिस को देखते ही बाइक मोड़ने लगे। पुलिस ने उन्हें रोक लिया तथा तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ एक किलो 986 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विजय उर्फ सोनू राठी गांव शाहडब्बर थाना बुढाना , कपिल प्रजापति गांव परासौली थाना बुढाना व फूलचन्द निवासी गांव भुट्टो का बावनिया थाना कपा...