बरेली, दिसम्बर 18 -- आंवला। पुलिस ने बदायूं के तस्कर को 850 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। मंगलवार शाम उपनिरीक्षक सचिन कुमार व अमरीश शर्मा पुलिस टीम के साथ बिसौली अड्डे पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच सूचना पर मनौना धाम रोड पर संदिग्ध बाइक सवार को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 850 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव पेपल निवासी वीरेंद्र बताया। पुलिस ने बाइक सीज कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...