कन्नौज, अक्टूबर 12 -- तिर्वा, संवाददता। कोतवाली परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में पहुंचे एसडीएम व सीओ ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान नौ फरियादियों ने अपनी शिकायतें रखी। इनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया। आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार व सीओ कुलवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली जमीन संबंधित विवादों को पुलिस व राजस्व की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर निस्तारित करें। समाधान दिवस के दौरान कस्बे के गांधी नगर निवासी हनीफ खां ने सीओ से शिकायत रखी कि उनका करीब डेढ़ लाख रुपए नुनारी गांव निवासी राजू यादव के पास में है, जो वापस नहीं कर रहे हैं। इसपर सीओ ने टीम भेजकर दूसरे पक्ष को बुलाया। दोनों...