कन्नौज, दिसम्बर 31 -- कन्नौज,संवाददाता। नव वर्ष के जश्न के बीच जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। किसी भी प्रकार के हुड़दंग, अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए बुधवार दोपहर बाद जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस और पीएसी बल के साथ शहर में पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पैदल मार्च के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सराय मीरा, मकरंद नगर, लाखन तिराहा सहित शहर के प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया। अधिकारियों ने शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर संचालको...