हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस। बल्देव छठ से मेला श्री दाऊजी महाराज का राजकीय लक्खी मेले का आगाज होगा। मेले की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। मंगलवार को डीएम राहुल पांडेय व एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को दिए। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बैरीकेटिंग, साज-सज्जा, प्रकाश व्यवस्था, मेला पंडाल में एलईडी टीवी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, कंट्रोल रूम, यातायात व्यवस्था, प्रवेश एवं निकासी द्वार, साइनेज, लाइट एवं साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर, आदि की बिंदुवार समीक्षा कर समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिये जाने के निर्देश दिए। सुरक्षा के दृष्टि से बैरीकटिंग में क्लैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्य की प्रगति रिपोर्ट ...