प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- प्रतापगढ़, खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त अभय कुमार सिंह को शिकायत मिली थी कि कोहंडौर बाजार में स्थित वेलवेट रेस्टोरेंट में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की जाती है। इसकी जांच के लिए शुक्रवार को सहायक आयुक्त अभय कुमार सिंह, खाद्य निरीक्षक रिचा पांडेय और विवेक कुमार कोहंडौर पहुंच गए। अफसरों ने रेस्टोरेंट में दाल तड़का और चाउमीन मंगाकर खाया। उसका नमूना लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री भेज दिया। सहायक आयुक्त ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...