कानपुर, अक्टूबर 29 -- रनियां थाना क्षेत्र के परसौली गांव के पहले संचालित एक स्कूल के 400 बच्चे कहां पढ़ रहे थे इसका पता शिक्षा विभाग के अफसर तीन माह बाद भी नहीं लगा पाये। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का कहां से फर्जी रजिस्ट्रेशन किया गया था। इसकी किसी ने जानकारी करने की कोशिश नहीं की। जबकि गांव में खुद बच्चे हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट रनियां के एक स्कूल के नाम से जारी दिखाते रहे। 28 जुलाई 2025 को रनियां थाना क्षेत्र के परसौली गांव के पहले संचालित कक्षा एक से 12 तक के स्कूल में पढ़ने वाली एक गांव की कक्षा 5 की छात्रा को छोड़ने जाते समय वैन चला रहे स्कूल संचालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया था। वहीं डीएम ने मामले में सख्त रुख अख्तियार करके डीआईओएस व बीएसए को तत्काल पहुंच कर स्कूल की जांच करने का निर...