गंगापार, सितम्बर 18 -- इलाके में बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में ड्रोन जैसी वस्तु दिखाई देने की चर्चा ने विकराल रूप धारण कर लिया है। थोड़ा भी शोर शराबा होने पर लोग टॉर्च, लाठी व डंडा लेकर एकजुट हो जा रहे हैं। जिसका खामियाजा बेगुनाह लोगों को भुगतना पड़ रहा है और ग्रामीणों के रात की नींद हराम हो गई है। उक्त मामले में थाना प्रभारी मऊआइमा पंकज अवस्थी का कहना है कि दोनों मामले पूरी तरह अफवाह और गलतफहमी का है। हालांकि ड्रोन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...