जमुई, जून 7 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा प्रखंड का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। गंगा-जमुनी तहजीब झाझावासियों के रग-रग व रोम-रोम में समायी है। हमारी आप सभी से बस यही गुजारिश है कि उक्त रवायत को आगे भी पूरी मजबूती के साथ कायम रखें। साथ ही सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वाली अफवाहों से खुद भी तौबा करें व ऐसे पोस्ट दूसरों को भी फारॅवर्ड नहीं करें। शुक्रवार के अपराह्न उक्त आह्वान झाझा के थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने किया। वक्तागण झाझा थाना में बकरीद पर्व को ले आहूत शांति समिति की बैठक में मौजूद दोनों समुदायों के लोगों को संबोधित कर रहे थे। कोतवाल ने लोगों से पर्व को मोहब्बत से मनाने व भाईचारगी को कायम रखने की अपील की। कहा कि जहां एकाध सिरफिरे या शरारती तत्व होते हैं तो वहीं बाकी तमाम लोग भाईचारगी के झंडाबरदार हुआ करते हैं। लोगों से...