मधुबनी, अक्टूबर 11 -- लौकही,निज संवाददाता। आसन्न विधान सभा चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं भय मुक्त कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अर्ल्ट मोड में है। शुक्रवार को खुटौना एवं लौकही थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने एसएसबी जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। खुटौना में प्रखंड मुख्यालय से निकलकर शास्त्री चौक,सुभाष चौक, गांधी चौक,शंकर चौक होते हुए बाधा कुशमार तक गई। इसी तरह लौकही में भी थाना चौक,झहुरी चौक,भगवानपुर,करियौत आदि क्षेत्रों को गई। इस क्रम में वाहन चैकिंग भी किया गया। इसमें शामिल खुटौना के बीडीओ गिरिश चन्द्रा, सीओ विजय प्रकाश ने मतदाताओं से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। इस फ्लैग मार्च में अलग- अलग लौकही थानाध्यक्ष गौरव कुमार,खुटौना थानाध्यक्ष धीरज कुमार,पुअनि आनन्द कुमार ...