नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि अफगानिस्तान ने हमेशा भारत का समर्थन किया है और हमारे साथ दुश्मन की तरह रहा है। खास बात है कि पाकिस्तान की तरफ से यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी गुरुवार को भारत पहुंचे हैं। खास बात है कि तालिबान की अगुवाई वाली सरकार से पहली बार किसी नेता उच्च स्तरीय यात्रा पर भारत आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आसिफ ने कहा कि अफगान 'कल, आज और कल हमेशा भार के साथ खड़े रहे हैं।' उन्होंने कहा कि अफगान लोग ऐतिहासिक रूप से भारत के करीब रहे हैं और पाकिस्तान के प्रति दुश्मन रहे हैं, जबकि इस्लामाबाद ने दशकों तक अफगान शरणार्थियों की मदद की है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की पूर्व सरकारों की भी जमकर आलोचना की। रिपोर्ट्स के अनुसार, आसिफ...