काबुल, अक्टूबर 15 -- Pakistan Taliban Tension: पाकिस्तान और तालिबान शासित अफगानिस्तान के बीच संघर्ष बुधवार को भी जारी रहा। झड़प के नए दौर में दोनों तरफ के दर्जनों सैनिक और आम लोगों की मौत हो गई। दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर यह संघर्ष दूसरे हफ्ते में पहुंच गया है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में कहर बरपाते हुए दर्जनों को मार डाला, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। पिछले हफ्ते अफगानिस्तान में हुए धमाकों के बाद से दोनों पड़ोसियों के बीच हिंसा बढ़ गई है, जिसमें राजधानी काबुल में हुए दो धमाके भी शामिल हैं, जिनके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया था। काबुल में तालिबान सरकार ने जवाबी कार्रवाई में अपनी दक्षिणी सीमा के कुछ हिस्सों पर हमला किया, जिसके बाद इस्लामाबाद ने भी अपनी तरफ से जवाब दिया। पाकिस्तान अफगानिस्...