काबुल, अगस्त 23 -- पाकिस्तान ने अमेरिका से 2021 में अफगानिस्तान से अपनी और अपने सहयोगियों की वापसी के बाद छोड़े गए सैन्य हथियारों को वापस लेने की मांग की है। पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि ये हथियार तेजी से उग्रवादियों के हाथों में पहुंच रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी के हवाले से खामा प्रेस ने बताया कि अमेरिकी हथियारों का अनियंत्रित प्रसार पाकिस्तान की स्थिरता के लिए सीधा खतरा बन गया है। पेंटागन के अनुमान के अनुसार, इन हथियारों की कीमत 7 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है, जिसमें बख्तरबंद वाहन, घातक बंदूकें, बायोमेट्रिक सिस्टम और अन्य संवेदनशील उपकरण शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से कई हथियार पाकिस्तानी तालिबान द्वारा जब्त किए गए हैं और अब इनका उपयोग देश की सैन्य बल...