सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मौलाना आमिर खान मुत्ताकी शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे देवबंद स्थित दारुल उलूम पहुंचे। दारुल उलूम ने उन्हें हदीस-ए-सनद की मानद उपाधि दी, जिसके बाद अब वह अपने नाम के आगे मौलाना और कासमी लिख सकेंगे। इस मौके पर मुत्ताकी ने कहा कि अफगानिस्तान और भारत के बीच राजनीतिक तथा व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे। दारुल उलूम पहुंचे मुत्ताकी ने कहा कि भारत आने का उद्देश्य यही है कि सभी मिल बैठकर आपस में बात करें, ताकि हमारे राजनीतिक और व्यापारिक रिश्ते मजबूत बन सकें। सरकार के नुमाइंदों से खुशगुवार माहौल में बात हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में दोनों देशों के रिश्ते और बेहतर बनेंगे। दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने आमिर खान मुत्ताकी को हदीस का अंतिम पाठ पढाया और...