लाहौर, अक्टूबर 19 -- पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक में 3 अफगानिस्तानी क्रिकेटरों के दुखद निधन के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर में होने वाली ट्राई सीरीज से हटने का फैसला किया था। यह ट्राई सीरीज पाकिस्तान में खेली जानी है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका की टीम शामिल है। अफगानिस्तान के हटने के बाद पाकिस्तान ने एक दिन के अंदर ही तीसरी नई टीम को ट्राई सीरीज में शामिल कर लिया है और उन्होंने इसका ऐलान भी कर दिया है। जिम्बाब्वे 17 से 29 नवंबर तक पाकिस्तान में खेले जाने वाले तीन देशों के टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की जगह लेगा। पीसीबी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह भी पढ़ें- IND vs AUS वनडे सीरीज का आगाज आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव अफगानिस्तान ने इससे पहले पाकिस्तान के कथित हवाई हमले में अपने तीन क्रिकेटरों ...