बक्सर, जून 12 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में गुरूवार को एडीएम कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित कार्यों समीक्षा की गयी। इस दौरान विभाग द्वारा जारी अप्रैल रैंकिंग माह की समीक्षा में पाया कि जिले का रैंकिंग चौथे से पांचवें पर खिसक गया है। अभियान बसेरा 2 के तहत अंचलवार भी समीक्षा की गई। वहीं दाखिल-खारिज को लेकर निदेश दिया कि अगले माह के 05 वीं तारीख तक 75 दिनों व 35 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का समीक्षा करते हुए निष्पादन सुनिश्चित करें। भू-लगान की समीक्षा में नावानगर, इटाढ़ी व राजपुर सीओ द्वारा लगान वसूली काफी कम करने के कारण स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया। जबकि परिमार्जन प्लस की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी के स्तर पर ज्यादा आवेदन लंबित है...