आदित्यपुर, दिसम्बर 26 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में अप्रेंटिस करने आए चार छात्रों को बगैर अवधि पूरी किए हटाए जाने पर बुधवार को हंगामा हुआ। अप्रेंटिस कर रहे छात्रों ने शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे जबरन अवैध वसूली का दबाव बनाया जा रहा था। इसका विरोध करने पर चारों छात्रों को अप्रेंटिशिप से हटा दिया गया। पीड़ित छात्रों का कहना है कि वे सरकार द्वारा संचालित अप्रेंटिशिप योजना के तहत 12 माह की अवधि के लिए यहां प्रशिक्षण लेने आए थे। योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से छात्रों को निर्धारित स्टाइपेंड भी दिया जाता है। इसके बावजूद बिना किसी ठोस कारण के मात्र पांच माह के भीतर ही उन्हें हटा दिया गया। इससे उनके करियर पर संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित छात्रों ने कहा कि वे अपने पास मौजूद सबूतों के साथ पुलिस में शिकाय...