चम्पावत, जनवरी 13 -- टनकपुर में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेंटिसशीप मेला आयोजित किया गया। मेले में 106 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पं पूर्णानंद जोशी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित अप्रेंटिसशीप मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान( प्रशि/ शिशिक्षु) के संयुक्त निदेशक कुमाऊं मयंक अग्रवाल व प्रधानाचार्य लोकेश चंद्र भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। उन्होंने अभ्यर्थियों को कंपनियों में होने वाले कार्यों की जानकारी दी, तथा अभ्यर्थियों को चयनित होने पर पूर्ण अनुशासन एवं निष्ठा से कार्य करने की हिदायत दी। मेले में ल्यूमैक्स, टाटा मोटर्स, ऑटो टैक्सटाइल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, राने मद्रास लिमिटेड, ...