मेरठ, अगस्त 27 -- परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्र ने एक युवक द्वारा अप्राकृतिक संबंध बनाए जाने और इसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर जान देने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों युवक समलैंगिक हैं और मामले में जांच की जा रही है। बताया गया है कि 12वीं कक्षा के छात्र के साथ गांव का ही युवक पिछले पांच साल से नशे की दवाई खिलाकर अप्राकृतिक यौन संबंध बना रहा था। वीडियो भी बना ली थी। अब आरोपी युवक, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्र को ब्लैकमेल कर रहा था। इससे परेशान होकर छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर 24 अगस्त को कीटनाशक का सेवन कर लिया। इसका पता लगते ही परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। होश में आने पर ...