मथुरा, अक्टूबर 4 -- अमेरिका में रह रहे कस्बा निवासी अप्रवासी भारतीय ने कस्बा के विकास में सहयोगी बनने का संकल्प लिया है। उनके मांट मूला निवासी प्रतिनिधि राहुल राजपूत ने बताया कि अप्रवासी भारतीय ने मांट मूला में 25 लाख रुपए की लागत से श्मशान स्थल के निर्माण को स्वीकृति दी है। मांट राजा के बेरु बाबा मंदिर की सीढ़ियों के निर्माण को पांच लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। मांट मूला में नरसिंह बगीची पर बारात घर का निर्माण वह पहले ही करा चुके हैं। अब पुनः यहां के लिए बीस लाख रुपए की लागत से टीन शेड व खरंजा के निर्माण की घोषणा की है। कस्बे के एक मात्र एडेड इंटर कॉलेज में 12वीं में पहला स्थान पाने वाले छात्र-छात्रा को 11 हजार एवं द्वितीय स्थान पाने वाले को 7100 रुपये नगद पुरस्कार प्रतिवर्ष दिए जाने की घोषणा की है। वहीं कई निर्धन बच्चों की फीस भी खुद देने...