शामली, जुलाई 8 -- शहर के तालाब रोड निवासी अपूर्व गर्ग ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है। जैसे ही सीए परीक्षा के परिणाम घोषित हुए, अर्पित की सफलता की खबर मिलते ही घर में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों व रिश्तेदारों ने मिठाई बांटकर और फूल-मालाएं पहनाकर अर्पित का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपूर्व गर्ग ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शहर के एसडीआरआर पब्लिक स्कूल से प्राप्त की थी। उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा यहीं से उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री हासिल की और फिर एमकॉम की पढ़ाई इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से पूरी की। अपूर्व की सफलता से उनके माता-पिता बेहद गर्वित हैं। पिता मुकेश गर्ग और माता पूनम गर्ग ने बेटे को मिठ...