कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कन्नौज। जिले में अपार आईडी सृजन की धीमी प्रगति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सभी बीईओ और नगर शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कार्य में लापरवाही अब स्वीकार नहीं की जाएगी। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा 29 नवंबर और 8 दिसंबर को की गई समीक्षा बैठकों में जिले की प्रगति बेहद खराब पाई गई, जिसे उदासीनता और लापरवाही का संकेत माना गया है। इस पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए गए हैं कि 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक हर हाल में अपार आईडी सृजन का कार्य पूरा किया जाए। जिन विकास खंडों में अपार आईडी सृजन की पेंडेंसी 20 प्रतिशत से अधिक रहेगी, वहां के संबंधित बीईओ को 24 दिसंबर को ही दोपहर 3 बजे यू-डायस कर्मी के साथ साक्ष्य सहित कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना होगा...